Buy and Sell Bitcoin in India
आज के इस आधुनिक युग में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के द्वारा पैसे कमाने के कई सारे तरीके आ चुके हैं। ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करके प्रॉफिट कमाने में एक नया मार्केट आई है जिसे cryptocurrency मार्केट कहते हैं। cryptocurrency के भीतर ही Bitcoin आती है। Bitcoin आज सबसे प्रसिद्ध cryptocurrency है।
भारत में बहुत सारे लोगों cryptocurrency जैसे- Bitcoin को खरीद बेच करते हैं। अगर आप भी Bitcoin को खरीद बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं। तो यहां पर हम आपको India में Bitcoin कैसे खरीदे और बेचे के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
India में Bitcoin कैसे खरीदे और बेचे 2023? How to Buy and Sell Bitcoin in India?
हाल ही में वर्ष 2023 में भारत सरकार ने Bitcoin को लेकर ऑफिशियल बयान दिया था कि Bitcoin अब भारत में लीगल है। कोई भी व्यक्ति भारत में किसी भी cryptocurrency खरीदने वाले app की सहायता से Bitcoin खरीद सकते हैं।
यहां पर हम आपको Bitcoin खरीदने और बेचने के कुछ बेहतरीन तरीका बताएंगे। अगर आप Bitcoin bye sell करना चाहते हैं तो आप किसी भी तरीके का प्रयोग करके Bitcoin खरीद बेच कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप Bitcoin खरीद बेच करने वाली app को Download करें।
- app को इंस्टॉल करने के बाद आपको उस app lication में लॉगिन होना है।
- Login करने के बाद आपको केवाईसी कंप्लीट करना पड़ेगा।
- केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से app lication के वॉलेट में पैसा ऐड करना पड़ेगा।
- 65 करने के बाद आप उस पैसे से Bitcoin खरीद सकते हैं।
- आप खरीदे हुए Bitcoin को तुरंत ही बेच भी सकते हैं।
- आप कभी भी उस पैसे को फिर से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से आप किसी भी Bitcoin खरीदने वाली app lication का प्रयोग करके Bitcoin खरीद बेच कर सकते हैं।
Bitcoin खरीद बेच करने की लिए योग्यता – Ability to buy and sell bitcoin
अगर आप Bitcoin खरीद बेच करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना चाहिए तभी आप Bitcoin खरीद बेच करने के पात्र होंगे।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपका आधार कार्ड मोबाइल फोन से कनेक्ट होना चाहिए।।
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपके पास पैसे इन्वेस्ट करने के लिए अच्छे अकाउंट में पैसा होना चाहिए।
Coinswitch kuber से India में Bitcoin खरीदे और बेचे
Coin switch Kuber भारत की सबसे प्रसिद्ध Bitcoin खरीद बेच करने वाली app है। इस एप के द्वारा आप Bitcoin खरीद बेच कर सकते हैं।
यह cryptocurrency में इन्वेस्ट करने वाला app भारतीय है। इस app को करोड़ों भारतीय लोग प्रयोग कर रहे हैं। इस app lication के द्वारा आप भारतीय रुपए में ही Bitcoin खरीद बेच कर सकते हैं।
CoinDCX से India में Bitcoin खरीदे और बेचे
CoinDCX एक नई और बेहतर Bitcoin खरीद बेच करने वाली app है। इस app को Play Store से लाखों लोगों ने इंस्टॉल किया है। यह एक भरोसेमंद app lication है cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए।
इस app lication में भी आप भारतीय रुपए में ही Bitcoin को खरीद और बेच सकते हैं। इस app lication का Costumer Supporet बहुत ही बेहतर है आप इस app का प्रयोग कर सकते हैं।
Wazerex से India में Bitcoin खरीदे और बेचे
वजीरएक्स दुनिया की सबसे प्रसिद्ध Bitcoin खरीद बेच करने वाली app है। इस app lication में आपको Bitcoin खरीदने के लिए भारतीय रुपए को डॉलर में कन्वर्ट करना होता है। जो कि यह app lication अपने फीचर्स में ही मुहैया करा देती है।
इस app lication को करोड़ों भारतीयों ने प्रयोग किया है। योर app lication पूरी दुनिया में अपनी बेहतर सर्विस दे रही है। आफ Bitcoin खरीदने और बेचने के लिए इस app का प्रयोग कर सकते हैं।
Bitcoin कितने का ले सकते हैं? How much bitcoin is?
अभी मार्केट में एक Bitcoin की कीमत करीब ₹1800000 है। अब बात आती है कि हम एक बार में कितना Bitcoin खरीद सकते हैं या Bitcoin में पैसे लगाने के लिए कम से कम कितना रुपए की जरूरत है।
दोस्तों Bitcoin आप ₹100 में भी खरीद सकते हैं। बशर्ते ₹100 में आपको Bitcoin का कुछ हिस्सा मिलेगा। अगर हम अधिकतम की बात करें तो आप जितनी मर्जी इतने रुपए का Bitcoin खरीद सकते हैं। Bitcoin खरीदने का न्यूनतम मूल्य ₹100 और अधिकतम जितनी आपकी मन हो।
Conclusion
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस लेख के द्वारा India में Bitcoin कैसे खरीदे और बेचे के बारे में पता चल गया होगा। हमने Bitcoin के बारे में हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां देने की कोशिश की है। अगर आपका कोई दोस्त या संबंधी Bitcoin खरीद बेच करना चाहता है तो आप इस लेख को शेयर जरूर कर दे ताकि उन्हें भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो।
Mustafa Al Mahmud is the Founder and CEO of Blogger Concept and also a professional Blogger, SEO Professional as well as Entrepreneur. He loves to travel and enjoy his free moment with family members and friends.