10 Fantastic Photo Edit Karne Wala Apps- Best Photo Editing Apps In 2023

Photo Edit Karne Wala Apps: दोस्तों, आजकल फोटो एडिट करने वाले App का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपना फोटो खींचते हैं और उसे और भी खास बनाने के लिए App के माध्यम से एडिट और गोरा करने वाला फिल्टर भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे तो इंटरनेट पर कई फोटो editing App मौजूद हैं लेकिन हम यहां पर आपको 10 Fantastic Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

हमने फोटो एडिट करने वाले कई Apps के बारे में रिसर्च किया और आपके लिए 10 Fantastic Photo Edit Karne Wala Apps की सूची तैयार की है। अगर आप नीचे दिए गए Apps के माध्यम से अपनी फोटो एडिट करते हैं तो आपका अनुभव काफी अच्छा होगा। तो आइए बिना देर किए शुरू करते हैं।

फोटो एडिट करने वाला एप । 10 Fantastic Photo Edit Karne Wala Apps

हम यहां पर आपको जो फोटो एडिटिंग एप के बारे में जानकारी दे रहे हैं वह 2023 में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले App है। साथ ही यह Best Photo Editing Apps फ्री में उपलब्ध भी हैं।

Read More: आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा- How To Apply Loan Using Aadhaar Card

2023 के Most used Photo Editing Apps के नाम इस प्रकार है।

  1. Snapseed

Snapseed

स्नैप्सीड 2023 में उपलब्ध Best Photo Editing App for android बन चुका है। प्रोफेशनल फोटो एडिटर एप है, जिससे गूगल द्वारा संचालित किया जाता है। इस एडिटिंग App में आपको 29 से भी ज्यादा टूल और फिल्टर्स मिलेंगे जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो को बेहतरीन तरीके से एडिट कर पाएंगे।

इसके साथ साथ आपको इसमें कुछ ब्रश, स्ट्रक्च,र एच डी आर और करेक्शन ऑप्शन भी मिलेंगे जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

  1. Pics Art

Picsart

 

पिक्स आर्ट आज के समय में Best Photo editor App For Android बन चुका है। और शायद आप में से कई लोगों ने इसका नाम भी सुना होगा।

ऐसे तो पिक्स आर्ट एक Free Photo editing App है लेकिन इसका एक Subscription model भी है जिसमें आपको फोटो एडिट करने के लिए और भी ज्यादा बेहतर उन टूल्स मिलते हैं। अगर आप अपने लिए एक Professional photo editing app का चुनाव करना चाहते हैं तो आपके लिए पिक्स आर्ट सबसे ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि यह काफी समय से लोगों का पसंदीदा एडिटिंग एप रहा है।

साथ ही इस एप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अभी तक इसे कम से कम 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुका है।

  1. Adobe Lightroom Photo Editor

Adobe Lightroom Photo Editor

Adobe Lightroom Photo editor एक Best Photo Editing app for android के साथ-साथ Best Photo Editing app for PC भी है।

जी हां दोस्तों आप Adobe Lightroom फोटो एडिटर का मोबाइल वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अगर आप अपने पीसी में फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आप इस App का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

Adobe Lightroom एप काफी समय से लोगों का पसंदीदा App रहा है क्योंकि इसमें अब फोटो को एक नया लुक दे सकते हैं। साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जो आपको अपने आप में देखने को नहीं मिलेंगे।

  1. LightX फोटो एडिटर

LightX फोटो एडिटर

अगर आप किसी भी पिक्चर को एडिट करने के बारे में सोच रहे हैं तो LightX फोटो एडिटर बहुत ही शानदार App साबित हो सकता है। इसके साथ ही इस App में Autodesk App से फोटो एडिट करना भी बहुत आसान है।

इसके अलावा LightX फोटो एडिटर एप आपको अपने पिक्चर में Vector art करने की भी अनुमति देता है जिससे कि आप अपनी फोटो के साथ कई अन्य चीजें भी ट्राई कर सकते हैं।

  1. Pixlr

Pixlr

Pixlr एप्लीकेशन अपने कई खास फीचर्स के लिए जाना जाता है साथ ही यह एक फ्री आप अभी है। दरअसल क्या आप अपने कोलाज टूल के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है।

इसमे आपको कई स्टाइलिस्ट फिल्टर और ओवरलेज मिलेंगे जो आपकी फोटो को पूरी तरह से बदल देते हैं। साथ ही इसमें ऑटोफिक्स सेटिंग्स भी होती हैं जिसमें केवल एक क्लिक के साथ आप अपनी पूरी फोटो को एडिट कर पाएंगे।

  1. Air Brush

Air Brush

एयर ब्रश भी पीसी और एंड्राइड दोनों के लिए ही बेहतरीन फोटो एडिटिंग App है। एडिटिंग App ज्यादातर लड़कियों के लिए खास माना जाता है क्योंकि यह एक तरीके का मेकअप गाइड है जिसके माध्यम से लड़कियां अपनी फोटो को मेकअप के माध्यम से एडिट कर पाएंगे।

साथ ही यह User-friendly Android mobile photo editor application है जिसमें आपको कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

  1. Fotogenic

Fotogenic

फोटोजेनिक को गूगल पर 4.7 की रेटिंग प्राप्त है। ऐसे लोगों के लिए डिवेलप किया गया है जो अपनी फोटो को अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं और मेकअप के माध्यम से अपनी सेल्फी को गोरा बनाना चाहते हैं। इस App में विजेंट, मिक्सर, बॉर्डर, मास्क, फ्रेम्स इत्यादि कई तरह की एडिटिंग टूल उपलब्ध है।

  1. Fotor

Fotor

Fotor प्रोफेशनल फोटो एडिटर App है। अगर आप एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर बनना चाहते हैं तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कंट्रास्ट, सीन इफेक्ट, रिबिल्ड, इमेज, इत्यादि के फीचर्स मिलते हैं जिससे कि आप अपनी इमेज को काफी आकर्षक और बेहतरीन बना सकते हैं।

  1. Pixellab

Pixellab

Pixllab App अन्य फोटो एडिटिंग App से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें अन्य फोटो एडिटर आपके तुलना में कुछ नए फीचर्स मिलते हैं। दरअसल आप इस App के माध्यम से फोटो एडिट तो कर ही सकते हैं और साथ-साथ थंबनेल और पोस्टर भी डिजाइन कर सकते हैं।

  1. Photoshop Camera

Photoshop Camera

फोटोशॉप एप एक मजेदार फोटो एडिटिंग App है और इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है। यह एक ऐसा App है जिसके माध्यम से आप रचनात्मक चीजें कर सकते हैं और अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।

इसमें फोटोशॉप कैमरा का भी विकल्प है जिससे कि आप फोटो क्लिक करते समय डायरेक्ट ही इस App के माध्यम से फोटो ले सकते हैं जिससे कि आपको फोटो एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने 10 Fantastic Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख में बताई गई Photo editing App के माध्यम से आप आसानी से अपनी इमेज को और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक बना पाएंगे। यदि आप इसी तरह के और भी Apps के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment