आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा (How To Apply Loan Using Aadhaar Card- Best Ways In 2023)

Apply Loan Using Aadhaar Card: आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा (Get loan using aadhaar) वह भी घर बैठे आसानी से। जी हां आज के इस युग में हम जिस तरह घर बैठे कोई भी कार्य आसानी से कर लेते हैं, उसी तरह अब लोन भी हम महज आधार कार्ड के जरिए घर बैठे ले सकते हैं। यदि आपको आधार कार्ड से लोन लेने (How to apply loan using aadhaar card) नहीं आता है, तो इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें। तो आइए फिर को शुरू करते हैं –

आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा

अब आप घर बैठे आधार कार्ड से 10000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं, वह भी महज 3% महीने के ब्याज दर पर। लेकिन इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर एक app डाउनलोड करना होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं, Ocash App की। Ocash app आप google play store के माध्यम से अपने स्मार्टफोन पर आसानी से download व install कर सकते हैं।

हालांकि यदि आप बैंक के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको 50000 या उससे अधिक तक का लोन लेना अनिवार्य रहता है। लेकिन इस app के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, वह भी घर बैठे।

आपको बता दें कि Ocash, को NBFC द्वारा अप्रूवल प्राप्त है और यह ऐसी संस्था है जो बहुत ही कम ब्याज पर लोन मुहैया कराती है वह कैश द्वारा लिए गए लोन का भुगतान आपको तकरीबन 60 दिनों के अंदर करना होता है।

आधार कार्ड से लोन लेने की पात्रता

Ocash पर आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड पर लोगों को खरे उतरना होगा जो कुछ इस तरह है –

  • लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • भारतवासी होना अनिवार्य है।
  • बैंक में अपना खाता होना जरूरी है।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

Ocash app पर आधार कार्ड के जरिए लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना भी बहुत जरूरी है, जो कुछ इस तरह है। जैसे कि –

  • आधार कार्ड
  • वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • रोजगार प्रमाण पत्र
  • mobile number
  • निवास प्रमाण पत्र

Ocash App से loan के लिए apply कैसे करें

यदि आपको Ocash app के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करना नहीं आता है, तो नीचे बताए गए steps को ध्यान पूर्वक follow करें। यकीनन आप इन steps को follow करने के बाद आसानी से Ocash app पर आधार कार्ड के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे –

Step 1

Ocash app के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले इस app को अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड करें।

Step 2

Download व install करने के बाद इसे open करें। open करते ही आपको mobile number enter करने का ऑप्शन दिखेगा, जहां अपना mobile number enter करें।

Step 3

mobile number enter करते ही आपके फोन पर एक OTP आएगा जिसे आपको उस app में enter करके अपना mobile number verify करवाना है।

Step 4

number verify करने के बाद पूछे गए वहां कुछ बेसिक और पर्सनल इनफॉरमेशन enter करनी है और Kyc के लिए कुछ Important documents scan करके upload करें।

Step 5

इतना करने के बाद approval के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। 5 से 10 दिनों में आपके account या आपके documents approve होने के बाद डायरेक्ट आपके bank account में पैसे आ जाएंगे, जो account number आपने वहाँ submit किया है।

FAQ

1 . आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कहां अप्लाई करना चाहिए?

Ans – आधार कार्ड से loan लेने के लिए Ocash app के माध्यम से अप्लाई करना होगा।

2 . क्या Ocash app के माध्यम से 10000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है?

Ans – जी हां, Ocash app के माध्यम से 10000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है।

3 . क्या केवल आधार कार्ड से लोन मिल सकता है?

Ans – जी हां केवल आधार कार्ड के जरिए आसानी से लोन लिया जा सकता है।

Read More: Best Android Themes- Best Theme For Android In 2023

निष्कर्ष

आज का यह लेख ‘आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा (How to apply loan using aadhaar card)’ यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना कि आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा और इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। उम्मीद है, इस लेख के माध्यम से आपको आधार कार्ड से लोन लेने की जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। इसी के साथ यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे अन्य लोगों के साथ अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment