Download Song or Video in Jio phone Jio phone में Song या Video कैसे Download करें? Best Ways In 2023

How to download Song or Video on a Jio phone

Jio phone दुनिया की सबसे सस्ते स्मार्टफोन है। जिसमें हर प्रकार की स्मार्टफोन वाली सुविधा उपलब्ध है। अगर आप भी एक Jio phone यूजर है, तो आपको भी Jio phone में Song या Video कैसे Download करें? के बारे में जाना चाहिए।

ज्यादातर लोग Jio phone में ऑनलाइन गाना सुनते हैं, एवं यूट्यूब Video देखते हैं। उन्हीं में से कुछ लोगों की चाहत होती है कि वे अपने मोबाइल फोन में Song या Video को Download कर सके। तो यहां पर हम उनके लिए ही Jio phone में Song या Video Download करने का तरीका लेकर आए हैं।

Read More: How to download movie? कोई भी मूवी डाउनलोड कैसे करें? Best In 2023

Jio phone में Song या Video कैसे Download करें?

वैसे तो Jio phone में हर प्रकार की महत्वपूर्ण स्मार्टफोन फीचर मौजूद है। Jio phone में आप ऑनलाइन किसी भी Video या Song को सुन सकते हैं। परंतु यहां पर कोई ऐसी तरीका नहीं है जहां से आप डायरेक्ट Song या Video को Download कर सकते हैं।

अगर आप Jio phone में Video Download करना चाहते हैं, तो आपको website या फिर Application का प्रयोग करना पड़ेगा। यहां पर हम आपको website और Application दोनों से Jio phone में Song और Video Download करना सिखाएंगे।

Jio phone में Video कैसे Download करें? How to download Video on a Jio phone?

Jio phone में Video Download करने के लिए हमें website की सहारा लेनी पड़ेगी। website Download करना सिखाएंगे। Jio phone में Video Download करने के लिए बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने Jio phone के ब्राउजर को खोलें।
  • वहां पर आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके सर्च करना है- y2mate.com
  • जैसे ही आप इस website को सर्च करेंगे आप डायरेक्ट के होमपेज पर चले जायेंगे।
  • यहां पर आपको जो भी Video Download करना है।
  • अगर आप स्पेशल किसी यूट्यूब Video को Download करना चाहते हैं तो उस Video का लिंक को कॉपी करें।
  • कॉपी किए गए लिंक को इस website के सर्च बॉक्स में पेस्ट करके सर्च करें।
  • जैसे ही आप सर्च करेंगे आप का Video आसानी से मिल जाएगा।
  • जैसे ही आपका Video मिल जाए आप उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही वहां पर आपको Download का ऑप्शन मिल जाएगा आपको सिर्फ Download पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Download पर क्लिक करेंगे आपका Video Download होना शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार आप बड़े आसानी से website के सहारे Jio phone में कोई भी Video Download कर सकते है। Video के साथ-साथ आप यहां पर MP3 Song को भी Download कर सकते हैं।

Jio phone में MP3 या Video  Download करने वाले website.

दोस्तों इंटरनेट पैक बहुत सारी ऐसी website है जिस से आप बड़े ही आसानी से Jio phone में Song या Video Download कर सकते हैं। हम यहां पर आपको कुछ पॉपुलर और बढ़िया website के बारे में बता रहे हैं जिनका प्रयोग आप Jio phone में Song या Video Download करने के लिए कर सकते हैं।

  • flvto.biz
  • Ytmp3.cc
  • y2mate.com
  • mp3-convert.org
  • Pagalworld.com
  • DJdilip.com

 Jio phone में Song कैसे Download करें?

Jio phone मैं Song Download करना सबसे आसान है। क्योंकि Jio phone में जिओ सावन नाम की एक Application है जिसमें ऑनलाइन गाना सुना जाता है। उस Application में आपको Song Download करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

जिन लोगों को पता नहीं है कि Jio phone में MP3 Song कैसे Download करें। उनके लिए हम स्टेप बाय स्टेप Jio phone में MP3 Download करने का तरीका बता रहे हैं।

  • Jio store से Jio sawan Application को Download करें।
  • अगर लॉग इन नहीं किया है तो अपने जिओ नंबर से जिओ सावन ऐप में लॉग इन करें।
  • जो गाना को Download करना है उस गाना को पहले सर्च करें।
  • आपको जिस गाना को Download करना है उस गाना को जिओ सावन में प्ले करें।
  • जैसे ही आप Song को प्ले करेंगे आपको एक 3 dot का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • जैसे आप उसे स्क्रॉल डाल करेंगे तो आपको नीचे में एक Download का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको Download पर क्लिक कर देना है
  • जैसे ही आप Download पर क्लिक करेंगे आपका Song Download होना शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार आप Jio phone में किसी भी न्यू  MP3 को Download कर सकते हैं। Jio phone में Song Download करने का यह सबसे बेहतर और आसान तरीका है।

Conclusion

हमें पूरा उम्मीद है कि आपको हमारे इस लेख के द्वारा Jio phone में Song या Video कैसे Download करें? के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपका कोई मित्र या संबंधित Jio phone चलाता है तो उसे यह आर्टिकल जरूर शेयर करें। ताकि उसे भी Jio phone के इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां मिले।

Leave a Comment